मगध एक्सप्रेस से लगभग 194 लीटर शराब बरामद 


हिमांशु शुक्ला / जय प्रकाश

19 फरवरी 2025

बक्सर - गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को जीआरपी थाना बक्सर द्वारा ट्रेन नं. 20802 मगध एक्स० के एच/1 कोच से कुल 193.245 ली० विदेशी शराब के साथ  दो अभियुक्त कृतिक रौशन उम्र 21 वर्ष पिता- रंजीत पासवान सा०- बरैनी थाना - निमन्चक जिला गया  और विकाश कुमार उम्र-२० वर्ष  पिता - सत्येन्द्र साह साकिन - रामपुर श्यामचंद थाना- राजोपुर जिला बैशाली को गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब हो कि पुलिस के तमाम अमली जामा के बाद भी ट्रेन में शराब का पकड़ा जाना वह भी गुप्त सूचना के आधार पर यह साबित कर देता है कि बिना सूचना पुलिस कुछ कर नहीं रही है विशेष सतर्कता की आवश्यकता है 

Share To:

Post A Comment: