ऑटो और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर में महिला की मौत,नौ घायल, तीन की हालत चिंताजनक,पटना रेफर


रिपोर्ट - अनमोल कुमार / राजन मिश्रा 

गया - ऑटो और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गयी। घटना में एक महिला की मौत हो गयी और तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार गया-किउल रेलखंड पर चातर हाल्ट मानवरहित रेलवे समपार फाटक के पास गया से किउल की ओर जा रही मालगाड़ी से ऑटो की टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद ऑटो के दूर गिरने के बाद ऑटो पर सवार कई यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से जख्मी पुरुष- महिलाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

बताया जाता है कि ऑटो चातर हाल्ट रेलवे समपार फाटक पार करने के क्रम में मालगाड़ी से टक्कर खा दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ऑटो पर सवार लोग शादी समारोह के बाद ककोलत से स्नान कर अपने घर हिसुआ थाना के अरियन गांव जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना हुई जिसमें एक महिला की मौत हो गयी वहीं 3 बच्चे, एक महिला, 2 युवती एवं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए हैं। 

घायलों में सभी अरियन गांव के रहने वाले चुन्नू सिंह, ज्योति कुमारी, मनीता देवी, 4 वर्षिय अनन्या कुमार, 4 वर्षिय पीहू कुमार, 7 वर्षिय रिशु राज, लक्ष्मी कुमार शामिल हैं। मृतका महिला की पहचान अरियन गांव निवासी शंकर कुमार की पत्नी कारी देवी उर्फ ब्यूटी कुमारी के रूप में हुआ है,मृतका के बेटी 4 वर्षीय गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ऐसे सभी घायलों का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। सदर अस्पताल में खुद सिविल सर्जन रामकुमार  और डीएस एस डी अरैया ने घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे, गंभीर हालत में जख्मी की बेहतर इलाज की प्रयास किया जा रहा है जबकि दो लोगों की हालत बेहद ही नाजुक बनी हुई है और उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है तथा सात को पावापुरी भेजा गया है बाकी एक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। रेलवे सुरक्षा बल के नवादा स्टेशन प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि टेंपू चालक की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है,मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी,

      बताते चले कि मानवरहित चातर रेलवे फाटक पर यह कोई पहली दुर्घटना नही है,इसके पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद रेलवे व प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा पा रहा है।

Share To:

Post A Comment: