बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भाजपा के घोषणा पत्र सह संकल्प पत्र को किया जारी


मोदी ने सारा पिटारा गरीबों के लिए खोल दिया है-गिरिराज

रिपोर्ट -अनमोल कुमार/राजन मिश्रा 

बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भाजपा के घोषणा पत्र सह संकल्प पत्र को लेकर प्रेसवार्ता कर बताया कि भाजपा का यह संकल्प पत्र विकसित भारत का संकल्प पत्र है। भाजपा के इस संकल्प पत्र में युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब और किसान को ध्यान में रख कर बनाया गया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को ध्यान में रखकर यह संकल्प पत्र जारी किया है । देश में वन नेशन वन इलेक्शन भी होगा और एक मतदाता सूची होगी इसके साथ ही यूसीसी कानून भी लागू किया जाएगा वहीं विपक्ष द्वारा घोषणा पत्र में गरीबों के लिए वादा नहीं करने पर कहा कि जो लोग गरीब के नाम पर राजनीति की और जाति के नाम पर राजनीति करते हैं वह लोग आरोप लगा रहे हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि जीविका दीदी के लिए भी काम किया जा रहा है 2029 में महिलाओं का 33% आरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा। किसानों के लिए जो पैसा दिया जा रहा है वह जारी रहेगा, अभी तक सौ निधि केवल शहरों में था वह अब गांव में भी जाएगा। गांव से लेकर शहर तक के लोगों को सुविधा के लिए हर काम किया जाएगा । वन नेशन वन इलेक्शन अब लागू होगा वन इलेक्शन एक मतदाता सूची होगी सभी क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतदाता सूची बनता था अब वह एक सूची बनेगी। कॉमन सिविल कोड लागू होगा और जब कॉमन सिविल कोर्ट लागू होगा तो एक देश एक कानून लागू होगा। 370 हटाने के बाद कई बढ़ाए हैं उसको दूर किया जाएगा । अगले 5 वर्ष की योजना 10 साल की योजना है। 2047 में जब भारत का सौ वर्ष होगा तो भारत विकसित भारत होगा। गिरिराज सिंह ने कहा विपक्ष गरीब की व्याख्या सिर्फ जात की राजनीति की मोदी ने सारा पिटारा गरीबों के लिए खोल दिया है।

Share To:

Post A Comment: