पूर्व मध्य रेल को रिकॉर्ड राजस्व प्राप्त


राजन मिश्रा

हाजीपुर: 07.01.2023


पूर्व मध्य रेल द्वारा कीर्तिमान स्थापित करते हुए चालू वित्त वर्ष 2022-23 के 05 जनवरी तक यात्री यातायात, माल ढुलाई आदि से प्राप्त होने वाला राजस्व रिकॉर्ड वृद्धि के साथ 20 हजार करोड़ को पार कर गया । यह रेल राजस्व पूर्व मध्य रेल को अब तक के किसी भी वित्त वर्ष के समान अवधि में प्राप्त रेल राजस्व की तुलना में सर्वाधिक है । इस अवधि में माल लदान से लगभग 17,700 करोड़ रूपए जबकि कोचिंग आय के रूप में लगभग 2700 करोड़ रूपए प्राप्त हुए ।

विदित हो कि पिछले वित्त वर्ष अर्थात 2020-21 (05 जनवरी तक) पूर्व मध्य रेल को लगभग 11,740 करोड़ रूपए का रेल राजस्व प्राप्त हुआ । वहीं वित्त वर्ष 2021-22 में इसी अवधि तक 16,900 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ था । जबकि चालू वित्त वर्ष के 05 जनवरी तक  कुल लगभग 20,400 करोड़ रूपए प्राप्त हुआ है।

Share To:

Post A Comment: