महिला विकास सेवा संस्थान की टीम लगातार कर रही लोगों की सेवा


फालतू खर्च समेट कर सार्थक जगह पर खर्च करने से कोई लोगों का पेट भरा जा सकता है और इसमें सुकून भी मिलता है -गोविंद जयसवाल

राजन मिश्रा

5 जुलाई 2021 

बीते को सोमवार को महिला विकास सेवा संस्थान की टीम आल इंडिया रोटी बैंक छपरा के कार्यो को देखकर एक दिन की सेवा और 101 लोगो को भोजन का सहयोग नगर सचिव सुमन अग्रवाल जी के सहयोग से लेकर छपरा पहुची जिसमे महिला संस्थान के संयोजक सह संस्थापक गोविंद जायसवाल ने बताया कि बहुत दिनों से आल इंडिया रोटी बैंक छपरा के कार्यो से प्रभावित होकर आज मेरी पत्नी किरण जायसवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हमलोग की महिला टीम सभी से आग्रह करती हैं कि जन्मदिन,या शादी की सालगिरह पर पैसा फालतू खर्च न कर किसी भूखे को भोजन,किसी गरीब को राशन,किसी का इलाज,किसी गरीब लड़की की शादी में सहयोग से एक परिवार का जो आशीर्वाद या दुआ मिलेगा उससे एक बहुत बड़ी आत्मिक खुशी मिलेगी इसी पर हमलोग की टीम ब्रह्मपुर मंदिर में दर्शन कर वहां से बखोरापुर वाली काली माँ के दर्शन कर छपरा पहुची और रोटी बैंक के रविशंकर उपाध्याय जी,पिंटू जी,रंजीत जायसवाल जी,रामजन्म जी,सत्येंद्र जी,शैलेन्द्र जी,मनोज जी,राजेश जी,राहुल जी, और पूरी टीम ने हमारी महिला संस्थान की टीम का स्वागत किया और किरण जायसवाल का जन्मदिन आल इंडिया रोटी बैंक छपरा के पूरी टीम ने अपने ऑफिस में केक कटवाकर धूमधाम से मनाया और भोजन के उपरांत महिला संस्थान की टीम ने भोजन बनाने में सहयोग कर और पैकिंग कर छपरा पूरा शहर में गरीबो को खाना वितरण कराई जिसमे बक्सर से हरियाणा प्रभारी मन्नू साह जी,बक्सर संरक्षक डब्लू पाठक जी,सह संयोजक बबन राजभर जी,नगर अध्यक्ष रानी पासवान जी,जिला कार्यकारी अध्यक्ष रम्भा पटेल,नगर कोषाध्यक्ष मीना देवी,युवती विकास सेवा संस्थान की नगर अध्यक्ष दीपा पटेल जी,प्रेम जायसवाल,और मोहित राज सभी ने सहयोग कर एक खुशी जाहिर की और गरीबो के लिए हमेशा सहयोग करने में तत्तपर रहेंगे कहा

Share To:

Post A Comment: