बक्सर में शिविर लगाकर खुलवाया जाएगा प्रवासियों का खाता- जिलाधिकारी


राजन मिश्रा / मंटू पाठक 
22 मई 2020
बक्सर - बक्सर के जिलाधिकारी द्वारा  प्रेस वार्ता के दौरान  यह जानकारी दी गई है कि अब होम क्वारंटाइन में रहने वाले प्रवासियों में जिन लोगों का बैंक खाता अथवा पोस्ट ऑफिस में खाता नहीं है उनका खाता शिविर लगाकर खोलने की व्यवस्था बनाई जा रही है  वही जिनका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं  है उनका आधार कार्ड उनके खाते से लिंक भी शिविर में ही करा दिया जाएगा. बक्सर जिला अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि अब प्रखंडवार आधार कार्ड बनवाने के लिए सुविधा केन्द्र भी खोले जाएंगे. 
गौरतलब हो कि अभी जिले में बनाए गए कुल 386 क्वारंटाइन सेंटरों पर अभी 21 हजार 531 लोग रह रहे हैं. इनमें महिलाओं की संख्या जहां 715 है. वहीं, बच्चों की संख्या 724  है और सभी लोगों पर प्रशासन की नजर बनी हुई है ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े
Share To:

Post A Comment: