मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर बिहार वासियों से रात 9 बजे से 9:09 तक सभी बिहारवासी जलाएं दीप, बढ़ाएं उत्साह तमाम भारतवासी एकजुट होकर कोरोना से जीत जाने का दे संदेश - भरत मिश्रा 

सभी देशवासियों को देश के सम्मान सहित कोरोनावायरस से लड़ने वालों के सम्मान में दीपक जलाकर उत्साहित करना आवश्यक इससे देश के एकजुटता का प्रमाण विदेशों तक पहुंचेगा - भरत मिश्रा


राजन मिश्रा 
5 अप्रैल 2020

हम सब दीपक जलाएंगे कोरोना को भागाएंगे, देश की एकजुटता दिखाएंगे


बक्सर- देश में लॉक डाउन के समय लोग कोरोना से बचने के लिए घर में रुके हैं। उनको विश्वास है, कि सोशल डिस्टेंस साफ-सफाई और सरकार के गाइडलाइन को पालन कर महामारी के रूप में उभरे कोरोनावायरस को निश्चित रूप से हराएंगे। इसी बीच शुक्रवार को सुबह 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे को लेकर प्रधानमंत्री की अपील सहित  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  और बाकी राज्यों के मुख्यमंत्रियों का भी  लोगों से अपील है  कि वे अपने-अपने  घरों में छत के ऊपर या अपने बालकोनी में 1-1 दीपक अवश्य जलाएं जिससे  वैश्विक महामारी के रूप में फैले  कोरोनावायरस से जंग लड़ रहे स्वास्थ्य विभाग के लोग  प्रशासन के लोग  सहित अन्य विभागों के लोगों का  मनोबल यह देखकर बढ़ेगा की  सारे देश के लोग इस महामारी में  एकजुट हैं  और देश के मुखिया सहित  अपने राज्य के  मुखिया का  सभी  गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं इससे एक सार्थक संदेश  देश के साथ-साथ विदेशों में भी पहुंचेगा  यह बातें  जनता दल यूनाइटेड  के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य श्री भरत मिश्रा ने कहा . उन्होंने यह भी कहा कि  देश के सम्मान में और कोरोना से लड़ाई में हम हर कदम सरकार के साथ मिलाकर चलने को  प्रतिबद्ध हैं और सभी देशवासियों से अपील करते हैं कि आज के इस कार्यक्रम में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है और आज के कार्यक्रम को सफल बनाना है
हालांकि आज के दिन  दीपक जलाने का एक बङा वैज्ञानिक महत्व है। जानकार वैज्ञानिकों की मानें तो तेल के दीपक में रोगाणुओं को भगाने की क्षमता होती है। यह दीपक जब अग्नि के संपर्क में आता है। तो वातावरण को पवित्र बना देता है। इससे प्रदूषण दूर होता है। अग्नि में जलने से कोई भी चीज खत्म नहीं होती है, बल्कि छोटे-छोटे अदृश्य टुकड़ों में बंटकर वातावरण में फैल जाती है। दीपक जलने से कीङे मर जाते है । जिससे बीमारी को भी काबू में किया जा सकता है।गौरतलब हो कि हमारे देश के प्रधानमंत्री देश के लोगों को बचाने के लिए लगातार बड़े-बड़े वैज्ञानिकों के साथ ही धार्मिक दृष्टिकोण से भी संपर्क में है और इसके पीछे उनका एक ही लक्ष्य है कि देश के लोगों को किसी भी तरह से सुरक्षित रखा जा सके लॉक डाउन के दौरान यह कई बार लोगों के बीच आकर लोगों को बचाने के लिए कई तरीका को बताने का कार्य किए हैं और यही कारण है कि अभी तक बहुत अधिक मामले सामने नहीं आया कुछ लोगों के संक्रमित होने की बातें हैं तो वही बहुत से लोग इस रोग को हरा भी चुके हैं जिसके पीछे कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का अनुभव आगामी सोच और प्यार भरे शब्दों के साथ लोगों के बीच जागरूकता फैलाना ही है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनहित में कराए जा रहे इस कार्य को कराया जाना और इसमें अपनी सहभागिता निभाना सभी देशवासियों का कर्तव्य भी है इसे दृढ़ता से पालन करना चाहिए
Share To:

Post A Comment: