कोरोना वायरस के बढतें संक्रमण,देश मे सबसे बडे महामारी मे बिहार सरकार द्वारा सहायता पैकैंज कि घोषणा देशहित मे बडा योगदान -भरत मिश्रा 


देशहित मे लोगो के सहयोग के बिना कोरोना को हराना असंभव,सरकार के गाईड लाईन पर चलना आवशयक, लोग सख्ती से करे गाईड लाईन का पालन ,लापरवाही बेहद खतरनाक- भरत मिश्रा


राजन मिश्रा
24 मार्च 2020

बक्सर - विश्व के सबसे बड़े महामारी के रूप में उभरे कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को लेकर बिहार सरकार बेहद गम्भीर है और लगातार  इससे संबंधित  सूचनाएं  और दिशानिर्देश  बिहार के लोगों को सरकार द्वारा  उपलब्ध कराए जाने के साथी  सहायता पैकेज की उपलब्धता भी कराई जा रही है  ताकि बिहार के लोग सुरक्षित  रह सकें  बिहार सरकार द्वारा फिलहाल आप सभी 38 जिलों को  लक डाउन करने का व्यवस्था  करते हुए  इसका अनुपालन  सख्ती से कराने की व्यवस्था की गई है ताकि बिहार के लोग संक्रमण से बचे रहें और कोरोना वायरस को बिहार से दूर भगाया जा सके सरकार द्वारा घोषित इस लॉक डाउन का पालन  किसी भी हाल में  सभी बिहार वासियों को करना चाहिए  ताकि आने वाले समय में कोरोनावायरस को हराया जा सके लक उक्त बातें जदयु राज्य सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा ने पत्रकारों से एक वार्ता के दौरान कही श्री मिश्रा ने कहा कि बिहार कि जनता को इस संकट कि घडी मे सावधानी और संयम से रहना होगा ताकि बिहार कि जनता के बचाने मे बिहार सरकार ,एवं प्रशासन को सहयोग मिल सके ,कोरोना वायरल जैसे महामारी का सामना करने के लिए बिहार सरकार ने सहायता पैकैज का घोषणा किया गया है वह बेहद सराहनीय है साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा भी कोरोना जैसे महामारी का सामना करने के लिए गम्भीर रुप से प्रयास जारी है जनता इस महामारी से निपटने के लिए स्वयं ही सावधानी बरते घर पर ही रह कर साफ ,सफाई के साथ लॉक डाउन का पालन करे श्री मिश्रा ने शहरो एवंं,ग्रामीण क्षेत्रों मे भी ब्लीचिंग ,एंटी वायरस दवाओं का छिडकाव तथा मच्छरों के बढते प्रकोप को रोकने के लिऐ आवश्यक कदम उठाने का आग्रह केन्द्र सरकार ,बिहार सरकार एवं प्रशासन से किया है । भरत मिश्रा ने अभी बताया कि आज रात्रि 8:00 बजे से एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी विश्व के इस महामारी कोरोनावायरस को ले लोगों को संबोधित करने जा रहे हैं और इस संबोधन में इनके द्वारा इस संबंध में तमाम तकनीकी जानकारी दी जाएगी जिससे देश के लोग सुरक्षित रहे उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जी के संबोधन को उनका दिशानिर्देश समझा जाए और उनके तमाम दिशानिर्देशों का अनुपालन देशवासियों द्वारा किया जाए ताकि कोरोनावायरस को हराया जा सके और अपना और अपने परिवार को इस महामारी से अलग रखा जा सके
Share To:

Post A Comment: