एनडीए के बक्सर लोकसभा सीट के उम्मीदवार अश्विनी कुमार चौबे करेंगे 26 अप्रैल को नामांकन  

एन डी ए के नेताओं का होगा जमावड़ा- जदयू के राज्य सलाहकार भरत मिश्रा भारी संख्या में अपने समर्थको के साथ नामांकन के दौरान करेंगे शिरकत,उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी रहेंगे मौजूद  


राजन मिश्रा /गणेश पांडे
25 अप्रैल 2019

पटना/बक्सर-शुक्रवार २६ अप्रैल को बक्सर लोकसभा के "एन डी ए" प्रत्याशी, श्री अश्विनी कुमार चौबे का बक्सर में होनेवाला नामांकन दाखिल का कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर रोड शो एवं सभा का आयोजन भी  किया गया है जिसमें एन डी ए के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में जदयू के राज्य सलाहकार भरत मिश्रा भारी संख्या में अपने समर्थको के साथ शामिल होंगे। सभा होने के बाद एक बजे श्री चौबे नामांकन करेंगे। 
एम पी हाई स्कूल से प्रातः 10 बजे कार्यक्रम शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए रोड शो सभा स्थल  भाजपा चुनाव कार्यालय, काली मंदिर के पास बाईपास रोड, निकट बुलेट शोरूम प्रातः 11 बजे पहुंचेगी।  सभा के बाद दोपहर 1 बजे श्री चौबे नामांकन करेंगे। इस दौरान श्री चौबे के साथ एन डी ए के अनेक राज्यस्तरीय और जिले के सभी प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे।
श्री चौबे के नामांकन और रोड शो में शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी  जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह,जदयू  के  राज्य सलाहकार भरत मिश्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर, बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार,उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, परिवहन मंत्री संतोष निराला, भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह, भाजपा सांसद गोपाल नारायण सिंह, सांसद सुशील सिंह,  लोजपा प्रवक्ता पूर्व विधायक सुनील पांडेय, लोजपा महासचिव पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडेय, जदयू विधायक ददन पहलवान, विधायक मिथिलेश तिवारी, विधायक अशोक सिंह, प्रदेश भाजपा नेता सम्राट चौधरी, निवेदिता सिंह, श्याम लाल कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार कुशवाहा, लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, तारकेश्वर सिंह समेत एन डी ए के आस-पास के क्षेत्रों के सभी निर्वाचित प्रतिनिधि, पदाधिकारी और अन्य कार्यकर्तागण शामिल होंगे।
Share To:

Post A Comment: