नोटिस के जवाब मिनजानिम 13 /03 /2019 मेँ० बाबा बैद्यनाथ इंटरप्राइजेज मिश्रा भवन, पुस्तकालय रोड बक्सर द्वारा लवकेश कुमार मिश्रा
अधिवक्ता, जिला व्यवहार न्यायालय बक्सर
बनाम पार्थ जे साह एडवोकेट एंड कॉरपोरेट कंसलटेंट
चू इस नोटिस के जरिए आपको सूचित किया जाता है कि आपने जो बाबा बैद्यनाथ इंटरप्राइजेज के नाम से नोटिस भेजा है वह भेग में है क्योंकि मेरे मुवक्किल के अनुसार 2015 से 2018 तक रॉयल लैब्स का सारा रुपया दे दिया गया था केवल 388 रूपया का बकाया था और कंपनी से लगभग 5600 रुपया क्लेम भी लेना था, जो कंपनी ने आज तक नहीं दिया मेरे मुवक्किल के ऊपर कंपनी का एक भी रुपया बाकी नहीं है जबकि मेरे मुवक्किल का कंपनी के ऊपर लगभग 5600 रुपया और कुछ डैमेज दवाओं का क्लेम भी बाकी है. आपने जब अपने कंपनी को दूसरे कंपनी को बेच दिया तब मेरा मुवक्किल उसके साथ मर्ज हो गया और आपके कंपनी के आदान-प्रदान भी समाप्त हो गया. तब मेरा मुवक्किल कंपनी के मैनेजर से बात करके अपना आदान-प्रदान करने लगा इसके पहले मेरे मुवक्किल को कोई भी नोटिस नहीं दिया गया कि पैसा बाकी है या नहीं। जबकि मेरे मुवक्किल का पैसा आपके यहां हैं बाकी चल रहा है आपने मेरे मुवक्किल के ऊपर जो नोटिस किया है वह सरासर गलत है आपने मेरे मुवक्किल को ह्रास करने के लिए नोटिस किया है आपने अपने नोटिस में यह भी नहीं दर्शाया है कि कब-कब किस तरीके से और किन बिलो के माध्यम से माल गया है और आय- व्यय कब कब हुआ है जबकि मेरे मुवक्किल के पास जब से आपसे कंपनी में कार्य चल रहा है तब से लेकर आज तक मेरे का सारा बिल और भुगतान पर्ची उपलब्ध है आपका कोई पैसा मेरे यहां नहीं है जबकि मेरा पैसा का हिसाब भी कंपनी द्वारा नहीं किया गया है दबाव बनाने के लिए एक नोटिस किया गया है अतः निवेदन है कि मेरे मुवक्किल का जवाब मंजूर करते हुए नोटिस की प्रक्रिया समाप्त की जाए. इसके लिए मैं आभारी रहूंगा
अधिवक्ता
बाबा बैद्यनाथ इंटर प्राइजेज मिश्रा भवन,पुस्तकालय रोड बक्सर
Post A Comment: