रेल महाप्रबंधक ने किया समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर रेल खंड का  निरीक्षण 


राजन मिश्रा 
19 मार्च 2019 

हाजीपुर- आज मंगलवार को श्री एल.सी त्रिवेदी, महाप्रबंधक ,पूर्व मध्य रेल द्वारा समस्तीपुर मंडल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान बाल्मीकि नगर रोड- मुजफ्फरपुर रेलखंड के मध्य स्थित तमाम छोटे-बड़े स्टेशनों, रेल पुल ओं, रेलवे ट्रेक, समपार फाटक, स्टेशन परिसर, प्रतिक्षालय एवं रेल कालोनियों का गहन निरीक्षण किया गया. इसमें साफ सफाई का जायजा लेते हुए कई प्रकार के दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिए गए. इस निरीक्षण के दौरान रेल महाप्रबंधक अपने तमाम पदाधिकारियों के साथ सबसे पहले बाल्मीकि नगर रोड स्टेशन पर पहुंचे जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन एवम सर्कुलेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत बाल्मीकि नगर रोड स्टेशन परिसर में महाप्रबंधक महोदय द्वारा वृक्षारोपण का भी कार्य किया गया जिसके बाद बाघा स्टेशन पर पहुंच कर स्टेशन फुटओवर ब्रिज, गैंग हट, आदि का निरीक्षण किया गया. इसके साथ ही  हरि नगर स्टेशन पर जाकर  स्टाफ रेस्ट रूम सहित कई बिन्दुओ पर  निरीक्षण रेल महाप्रबंधक ने किया इसके अलावा जमुआर  और नरकटियागंज के बीच समपार  संख्या 22 पुल संख्या 305 एवं कर्ब  संख्या 111 का निरीक्षण भी किया गया और इनसे जुड़े कर्तव्यनिष्ठ गैंग सदस्यों को सामूहिक रूप से महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किया गया.निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक महोदय नरकटियागंज स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने स्टेशन बुकिंग,ऑफिस प्रतीक्षालय,स्टेशन पर लगे सीसीटीवी, हेल्थ यूनिट,रेलवे कॉलोनी,आरपीएफ बैरक आदि का निरीक्षण किया।नरकटियागंज स्टेशन पर महाप्रबंधक द्वारा समस्तीपुर मंडल द्वारा तैयार किए गए कर्मचारी कल्याण निगम मार्गदर्शिका एवं आपदा प्रबंधन पुस्तिका का विमोचन भी किया गया.जिसके बाद महा प्रबंधक द्वारा चनपटिया रेलवे स्टेशन के पास  स्थित पुल  संख्या 286 का निरीक्षण किया गया.महाप्रबंधक अगले क्रम  में कुमार बाग स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने स्टेशन संख्या 5 ए प्वाइंट्स 56 बी न्यू टर्मिनल सहित स्टेशन पर लगाए गए 5 किलो वाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम का निरीक्षण किया।इसके अलावा रेलवे स्टेशन प्रतिक्षालय लॉज सहित मोतिहारी से मुजफ्फरपुर तक रेल पटरी की जांच हेतु स्पीड ट्रायल  का भी काम किया इस निरीक्षण के दौरान रेल मुख्यालय के अपर महाप्रबंधक  सह  प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर राकेश तिवारी,प्रधान मुख्य इंजीनियर श्री केडी रल्ह  सहित मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री विष्णु कुमार,प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार,प्रधान वित्त सलाहकार श्री ध्रुव सिंह,प्रधान मुख्य भंडारा नियंत्रक श्री एमपी सिन्हा,प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री रविंद्र वर्मा,प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ मोनिका सिंह,मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस के शर्मा,मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राजेश कुमार समेत समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक और तमाम रेल उच्च अधिकारीगण उपस्थित थे
Share To:

Post A Comment: