रेलवे में सुरक्षा अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण 



राजन मिश्रा 

हाजीपुर- रेलवे में सुरक्षा सहित अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण करने को ले बीते सोमवार को रेलवे मुख्यालय हाजीपुर में क्राइम कॉन्फ्रेंस का आयोजन करते हुए रेलवे के सुरक्षा सहित कई तथ्यों पर पर रेलवे के अधिकारियों द्वारा विचार विमर्श किया गया श्री रविंद्र वर्मा महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल पूर्व मध्य रेल हाजीपुर द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय हाजीपुर के सभागार में क्राइम कॉन्फ्रेंस का आयोजन करते हुए इस क्राइम कांफ्रेंस के दौरान श्री वर्मा के द्वारा पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में यात्री संपत्ति तथा रेल संपत्ति से संबंधित गठित हुए अपराधों की समीक्षा करते हुए संबंधित मामलों में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए अपराधिक घटनाओं को नियंत्रित किए जाने के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल हाजीपुर द्वारा उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि वर्तमान समय में यात्री वह यात्री संपत्ति से संबंधित घटित अपराधों का उद्बोधन किए जाने में उपलब्ध आवश्यक तकनीक का इस्तेमाल किया जाए साथ ही साथ उपलब्ध तकनीक के संबंध में सक्षम बल सदस्यों को ड्यूटी के दौरान प्रशिक्षित किया जाए श्री वर्मा ने आयोजित बैठक में यात्री सुरक्षा हेल्पलाइन- 182 का यात्रियों के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के संबंध में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेल सोनपुर दानापुर मंडल में यात्री सुरक्षा हेल्पलाइन- 182 के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायत की पावती से तत्काल एस एम एस के माध्यम से संबंधित यात्री को सूचित किया जा रहा है इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के धनबाद मुगलसराय तथा समस्तीपुर मंडलों में तत्काल उक्त प्रक्रिया को अमल में लाए जाने हेतु संबंधित मंडलों के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए इन तमाम जानकारी को मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया है
Share To:

Post A Comment: