क्षेत्रीय रेल राजभाषा की 63वी  बैठक का हुआ आयोजन


राजभाषा विभाग पूर्व मध्य रेल द्वारा प्रकाशित वैशाली पत्रिका के 17वे  अंक व राजभाषा दिग्दर्शिका का हुआ विमोचन 


गणेश पांडे / राजीव मिश्रा

हाजीपुर 5 मार्च 2019 

हाजीपुर- पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में क्षेत्रीय राज्य भाषा की 63 में बैठक श्री एल सी त्रिवेदी महाप्रबंधक की अध्यक्षता में आयोजित की गई, अध्यक्षता करते हुए श्री त्रिवेदी ने राजभाषा विभाग के कार्य की सराहना करते हुए उन्होंने इसके प्रचार-प्रसार की गहन समीक्षा भी किया , इन्होने पूर्व मध्य रेल पर राजभाषा हिंदी का प्रयोग और प्रसार संतोषप्रद बताते हुए कहे कि अभी और कार्य इस दिशा में किए जाने हैं उनका कहना था कि राजभाषा विभाग पूर्व मध्य रेल द्वारा प्रकाशित वैशाली पत्रिका के प्रत्येक अंक में बिहार के किसी प्रसिद्ध कथाकार की एक कहानी और किसी कवि की कोई कविता जरुर प्रकाशित करना चाहिए , पूर्व मध्य रेल ' क्षेत्र में स्थित है और यहां सभी लोग हिंदी जानते हैं अतः सभी मिलजुल कर कार्य करें तो हमें सफलता  प्राप्त हो सकती है उन्होंने क्षेत्रीय राजभाषा बैठक के पूर्व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराने को ले  इस दिशा में कार्य करने का निर्देश भी जारी किया साथ ही  मंडल के लोगो को निर्देश दिया कि अनुवाद कार्य को वर्तमान दर पर सुविधानुसार पूरा कराया जा सकता है इसके लिए दिशानिर्देश से अवगत हो लें. 
श्री त्रिवेदी ने मंडलों आदि को निर्देश दिया कि वे अपने स्टेशनों आदि में सभी आवश्यक सूचनाएं द्विभासी   में करना सुनिश्चित करें उन्होंने स्टेशन संचालन  नियमों के इस अनुवाद कार्य को यथा शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया इस संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने धनबाद मंडल को निर्देश दिया कि स्टेशन संचालन नियमों के संबंध में मुख्यालय को अद्यतन स्थिति से अवगत भी कराएं इसके अलावा श्री त्रिवेदी ने मुख्यालय सहित मंडलों को होली के शुभ अवसर पर हास्य व्यंग कवि सम्मेलन का आयोजन भी करने को कहा गौरतलब हो कि आज की बैठक में महाप्रबंधक और राजभाषा विभाग द्वारा प्रकाशित वैशाली पत्रिका के 17वे  अंक एवं राजभाषा दिग्दर्शिका का विमोचन किया इस बैठक के प्रथम सत्र में अधिकारियों के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें हिंदी साहित्य की प्रमुख पुस्तकों के लेखक उनके संवेदना सहित  उनके कथन आदि से प्रश्न पूछे गए आज की बैठक में सुरक्षा विभाग को दिसंबर 2018 तिमाही में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए  महाप्रबंधक महोदय ने अंतर विभागीय राजभाषा  चलशिल्ड प्रदान किया इस  शिल्ड को मुख्य सुरक्षा आयुक्त मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री सुरेंद्र नाथ चौधरी ने प्राप्त किया बैठक में मुख्यालय स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित मंडलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे मौके पर उपस्थित श्री के डी रल्ह  प्रमुख मुख्य इंजीनियर ने राजभाषा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा भी की इस बैठक का संचालन करते हुए उप मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री दिलीप कुमार ने समिति को पिछली बैठक के लिए प्रमुख निर्णय/ सिफारिशों पर की गई कार्रवाई का विवरण भी प्रस्तुत किया एवं साथ ही  रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित वार्षिक कार्यक्रम के संबंधित मुद्दों की अद्यतन स्थिति से अवगत भी कराया उन्होंने बैठक में अध्यछ और महाप्रबंधक के अनुभवी एवम ऊर्जावान मार्गदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सभी उनके निर्देशों का अनुपालन पूर्व मध्य रेल के राजभाषा के प्रचार प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और इसे एक नई ऊंचाई प्रदान करेंगे
Share To:

Post A Comment: