पत्रकार वार्ता का आयोजन शनिवार को
सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट
शहर के चर्च मैदान पर इन दिनों प्रदेश भर से आए फुटबाल खिलाडिय़ों का नेशनल कोच के मार्गदर्शन में कड़ा अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है। चार फरवरी से महाराष्ट्र में होने जा रही देश की प्रतिष्ठित "संतोष ट्राफी" मे चयन के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव और कोच मनोज कन्नोजिया ने बताया कि शनिवार को दोपहर एक बजे एसोसिएशन के अध्यक्ष शशांक सक्सेना के तत्वाधान में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर फुटबाल एसोसिएशन के पदाधिकारियों, नेशनल कोच सहित फुटबाल खिलाड़ी आदि उपस्थित रहेंगे और पत्रकार बंधुओं के लिए स्नेह भोज का भी आयोजन रखा गया है।
Post A Comment: