सेवानिवृत्ति के बाद इछावर आए सेना के जवान 

का गर्मजोशी के सांथ स्वागत


इछावर, एमपी मीडिया पाइंट 

सेना के जवान भगवानसिंह वर्मा अपनी सेवानिवृत्ति के पश्चात शनिवार को अपने गृहनगर इछावर जैसे ही पहुंचे नागरिकों ने उनका ढोल-ढमाकों के सांथ जोरदार स्वागत किया।
नगर के बस स्टैंड, गंजीबड़, पान चौराहा,पुराना बस स्टैंड, से होते हुए वह जुलूस की शक्ल मे अस्पताल चौराहा पहुंचे। वर्मा का पुष्पहारों एवं शाल श्रीफल साफे के सांथ स्थान-स्थान पर स्वागत किया गया।
जवान भगवानसिंह पुत्र स्व किशोरीलाल वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मुझे सेना के मार्फत भारतमाता की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ, मै धन्य हो गया। देश की खातिर काम आने को मैं हमेशा तत्पर रहूंगा।युवाओं को भारतीय सेना मे पहुंचने के पर्याप्त अवसर हैं वह अपना अमूल्य समय भारतमाता की सेवा मे लगाएं।
Share To:

Post A Comment: