लोकसभा चुनाव से पहले 9 साल बाद किसी चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक साथ दिखेंगे. दोनों 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे. बिहार की राजधानी पटना में होने वाली एनडीए की संकल्प रैली में ये मौका एक बार फिर आएगा. जाहिर है पीएम मोदी और सीएम नीतीश के एक साथ राजनीतिक मंच पर देखने के लिए दोनों ही दलों के समर्थकों की नजरें बेताब हो रही हैं.

बता दें कि मोदी और नीतीश इससे पहले 2010 में पंजाब के लुधियाना में एनडीए के लिए प्रचार करने के दौरान एक साथ चुनावी मंच पर दिखे थे. आपको बता दें कि नीतीश कुमार 1998 से एनडीए का हिस्सा रहे. वे एनडीए के लिए बढ़-चढ़ कर प्रचार भी करते रहे. लेकिन, जून 2013 में उन्होंने एनडीए से नाता तोड़ लिया. हालांकि अगस्त 2017 से वह फिर से एनडीए का हिस्सा बन गए.

Share To:

Post A Comment: