एम्स भोपाल मे मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा ओटी कांप्लेक्स आज से

भोपाल,

मध्य प्रदेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) भोपाल में रविवार से मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा आपरेशन थिएटर कॉम्पलेक्स शुरु हो रहा है इस ओटी कॉम्पलेक्स में 12 मोडयूलर ओटी समेत 24 ऑपरेशन थिएटर बनाए गए हैं इसके शुरू होने से मरीजों को ऑपरेशन के लिए लंबे समय तक इंतजार करने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।जानकारी अनुसार एम्स के ओपीडी में प्रत्येक दिन करीब 2 हज़ार से ज़्यादा मरीज़ आते हैं, लेकिन ऑपरेशन के लिए उन्हें अपना नम्बर आने के लिए महीनों का इंतज़ार करना पड़ता था। सबसे अच्छी बात यह है कि ओटी कॉम्पलेक्स शुरु होने से मरीजों को अब महीनों इंतजार नहीं करना पड़ेगा और नए ओटी कॉम्पलेक्स में एक दिन में 50 से 60 ओपरेशन किए जा सकेंगे। नए बने ऑपरेशन थिएटर से ऑपरेशन के साथ ही मेडिकल स्टूडेंट की पढ़ाई भी कराई जाएगी। ओटी में हो रहे ऑपरेशन को विडीओ कॉलिंग के ज़रिए क्लास में स्टूडेंट लाइव देख सकेंगे जिससे स्टूडेंट्स को भी खासा लाभ पहुंचेगा।
Share To:

Post A Comment: