कांग्रेस की जीत के लिए यज्ञ में मुस्लिमों और महिलाओं ने दी आहुतियां,
प्रदेश में कांग्रेस की जीत के लिए किया अनुठा यज्ञ,
कांग्रेस विजय भवां स्वाहा: के मत्रों से गुंजा डॉ अम्बेडकर पार्क 

-----------------------------

सीहोर,  एमपी मीडिया पाइंट 

मध्य प्रदेश के जिला मुख्यालय सीहेार में स्थित अम्बेडकर पार्क में चुनाव परिणाम के अंतिम दिन सोमवार को प्रदेश में कांग्रेस की प्रचंड जीत के लिए कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि दलित नेता नरेन्द्र खंगराले के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने अनुठा विजयश्री यज्ञ का आयोजन किया। कांग्रेस की जीत के लिए यज्ञ में मुस्लिमों और महिलाओं ने भी आहुतियां दी। इस यज्ञ की खासबात यह रही कि हिंदू-मुस्लिम ने मिलकर एक साँथ आहुतियाँ दी। चुनाव से भी अलग हटकर यह यज्ञ साम्प्रदायिक सौहार्द का एक अनुकरणीय उदाहरण बन गया।

शहर के अनुसुचित जाति बाहुल्य वार्ड क्रमांक 11 के अम्बेडकर पार्क में विधि विधान से मंत्रों के सांथ कांग्रेस विजय भवा: स्वाह किया गया। दलित कांग्रेस नेता खंगराले ने बताया की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रहीं है सत्तापक्ष ईवीएम और वीवीपेट में चिटिंग नहीं करें और ईश्वर उन्हे सदबुद्धी दे इसलिए यज्ञ में आहुतियां दी जा रही हैं।

 पार्क में आयोजित यज्ञदेव में डा. अनीस खान,पार्षद आरती खंगराले ,ममता त्रिपाठी ,दर्शन सिंह वर्मा ,सुरेश गुप्ता रूकमणी रोहिला, ,कुतूबुददीन शेख ,रामू चौधरी, विवेक राठौर , रमेश राठौर , सुरेश सिलावट प्रीतम दयाल चौरसिया, लतीफउर्रहमान, राहुल यादव,सुरेश साबू, राजू राजपूत  लाल सिंह ठाकुर ,संतोष अहिरवार , जितेन्द्र जिगने , पन्ना लाल खंगराले , श्यामलाल महोविया , भवरलाल मंगरोलिया ,गंगाराम सोनकर , केलाश जाटव ,रिंकू जाटव ,सुरेश सोनकर ,रामदुलारे सोनकर , ऊषा दीवान ,अाशा गुप्ता ,शोभाराम अहिरवार , मदन जाटव ,भवरलाल थरोले , रामदयाल कोटिया ,मीरा रेकवार , कमला यादव, अवंतिका शर्मा,रचना मालवीय, पुष्पा अहिरवार,बबीता परमार सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।
Share To:

Post A Comment: