आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी फैलोशिप भोपाल की ममता यादव को

भोपाल,

सप्रे संग्रहालय की प्रतिष्ठित ‘आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी फैलोशिप’ का पहला अवार्ड समारोह 22 दिसंबर को पूर्वाह्न 11.00 बजे होगा। वर्ष 2018 के लिए यह फैलोशिप भोपाल की वरिष्ठ पत्रकार ममता यादव को प्रदान की गई है। फैलोशिप अवार्ड समारोह के मुख्य अतिथि जगदीश उपासने कुलपति, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय होंगे। वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकान्त नायडू कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। साहित्यकार प्रो रमेश दवे मुख्य वक्ता रहेंगे।

'हिंदी समाचारपत्रों मे भाषा का प्रयोग' सुश्री ममता यादव के फैलोशिप अध्ययन का विषय रहा। 

अपने तुलनात्मक अध्ययन और विश्लेषण के लिए ममता यादव ने 25 से अधिक प्रमुख समाचारपत्रों का चयन किया। फैलोशिप समिति के अध्यक्ष चंद्रकान्त नायडू और सदस्य राकेश दीक्षित ने शोध अध्ययन का परीक्षण किया। इसी आधार पर फैलोशिप अवार्ड करने का निर्णय लिया गया।

आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी फैलोशिप के लिए 50,000/- रुपये की राशि निर्धारित है। यह कार्य एक कैलेण्डर वर्ष में पूरा करना होता है।

Share To:

Post A Comment: