टीवी,फोन,इंटरनेट कनेक्शन रहेगा मीडिया कक्ष मे,मतगणना स्थल पर तैयारियां पूर्णता की ओर
कलेक्टर-एसपी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
सीहोर,
विधानसभा निर्वाचन 2018 की मतगणना के लिये नियत स्थल रफी अहमद किदवई कृषि महाविद्यालय में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंड एवं निर्देशानुसार तैयारीयां पूर्णता की ओर अग्रसर हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा का पृथक मतगणना हॉल निर्धारित किया गया है जहां पर आयोग के निर्देशानुसार डाक मतपत्रों के साथ ईवीएम के मतों की गणना की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा हॉल में कंप्यूटर सेट, प्रिंटर, ब्रॉड बैंड कनेक्शन, फोटोकॉपी मशीन तथा राउंड वार परिणाम घोषित करने हेतु लाउड़स्पीकर सिस्टम की व्यवस्था रहेगी।
कलेक्टर ने बताया कि मीडिया हेतु मीडिया कक्ष जिसमें टी.वी. कनेक्शन, फ़ोन कनेक्शन तथा इंटरनेट कनेक्शन रहेगा। प्रत्येक विधान सभा की जानकारी एकत्रित कर जेनेसिस पर फीड किये जाने हेतु आईटी कक्ष, शिकायत कंट्रोल रूम तथा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रेक्षकों हेतु भी कक्ष बनाये जा रहे हैं ।
----------------------
मतगणना स्थल पर मोबाईल एकत्रित करने के लिये कर्मचारी नियुक्त
सीहोर,
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये मतगणना स्थल रफी अहमद किदवई कृषि महाविद्यालय में मतगणना दिवस 11 दिसंबर को स्ट्रांग रूम के पास मोबाईल ने जाना प्रतिबंधित रहेगा। मोबाईल एकत्रित कर सुरक्षित रखे जाने के लिये तीन कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
मोबाइल एकत्रित करने के लिये प्रात: 8 से सायं 4 बजे तक जल संसाधन विभाग से सहायक ग्रेड-2 एस.एन.शर्मा, सायं 4 से रात्रि 12 बजे तक लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से सहायक ग्रेड-3 श्री हरगोविन्द त्यागी एवं रात्रि 12 से प्रात: 8 बजे तक सहायक ग्रेड-3 मनोहर वर्मा को नियुक्त किया गया है। नियुक्त कर्मचारी संबंधित से मोबाईल प्राप्त कर उसका टोकन जारी करेंगे एवं कार्य उपरांत संबंधित को उसका मोबाईल वापस करेंगे।
----------------------
जिला न्यायालय में हुआ नेशनल लोक अदालत का आयोजन
सीहोर,
म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऋषभ कुमार सिंघई के मार्गदर्शन में जिला सीहोर एवं समस्त तहसील में शनिवार को प्रातः 10:30 बजे जिला न्यायालय परिसर में लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े, पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा एवं गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया।
नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ कार्यक्रम के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषभ कुमार सिंघई द्वारा लोक अदालत में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया गया, साथ ही लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया।
नेशनल लोक अदालत में जिला एवं तहसील स्तर पर आयोजित नेशनल लोक अदालत में 18 खण्डपीठों के माध्यम से नेषनल लोक अदालत में आपराधिक प्रकरण 1218 रखे गये एवं 19 निराकरण किया गया, पराक्रम्य प्ररकरण 490 रखे गये एवं 71 प्रकरण का निराकरण किया गया मोटर दुर्घटना दावा के 189 प्रकरण रखे गये एवं 20 प्रकरण निराकरण किये गये। विद्युत चोरी से संबंधित लंबित मामले.314 रखे गये एवं 44 प्ररकरण का निराकरण हुआ जिसमें वसूली राशि रूपये 241499.00 अतिरिक्त प्रकरणों के अतिरिक्त विद्युत चोरी से संबंधित प्रीलिटिगेशन प्रकरण 3321 रखे गये एवं 134 प्रकरण का निराकरण किया गया और राशि 1555866 वसूली हुई तथा नगरपालिका से संबंधित सम्पत्तिकर एवं जलकर के प्रीलिटिगेशन प्ररकरण.520 रख्रे गये एवं 101 प्ररकण का निराकरण किया गया और 711611 राशि की वसूली हुई , बैंक से संबंधित प्रीलिटिगेशन के प्रकरण.3784 रखे गये एवं 67 प्रकरणों का निराकरण किया गया और राशि 5828068 वसूली गई इस प्रकार कुल प्रीलिटिगेशन मामलों में कुल 8095545 राशि वसूली हुई। नेशनल लोक अदालत में भारी संख्या में लोगों ने अपने प्ररकरणों का निराकरण करवाने हेतु उत्सुकता देखी गयी। अधिकांश पक्षकारों ने अपने प्रकरण समझौते द्वारा लोक अदालत के माध्यम से निराकृत करवा कर चेहरे में मुस्कान लेकर गये।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एस.के. नागोत्रा, विशेष न्यायाधीश अफसर जावेद खान, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश अनिता बाजपेई, द्धितीय अपर जिला न्यायाधीश नवीन कुमार शर्मा, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश स्मृता सिंह ठाकुर, ट्रेनी एडीजे इंद्रजीत रघुवंशी, न्यायिक मजिस्ट्रेट जफर इकबाल, सुनीता गोयल, श ज्योत्सना आर्य, सुश्री रिनी खान, भारतसिंह रघुवंशी एवं ट्रेनी जज कु.ऋचा बठेला, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष शरद जोशी, सचिव श्री लखन परमार एवं अन्य अधिवक्तागण तथा जिला न्यायालय के समस्त कर्मचारिगण उपस्थित थे
Post A Comment: