वन विभाग की कार्रवाई, 2 किलोमीटर दूर तक पीछा कर बाइक सहित सागौन सिल्ली जप्त
इछावर /फांगिया
इछावर वन परिक्षेत्र से चोरी छुपे जंगलों से सागौन काट कर अवैध परिवहन करने वाले वन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं वन विभाग की बड़ी से बड़ी कार्रवाई से वे डर नहीं रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया रविवार सोमवार रात 3:00 बजे के लगभग जब फांगिया बोरदीकला के बीच से बाइक सहित चार नग सागौन सिल्ली जप्त की।प्राप्त जानकारी अनुसार डिप्टी रेंजर प्रकाश चंद उईक ने बताया कि जिले में वन माफियाओं के खिलाफ जिलेभर मे ऑपरेशन चल रहा है उस के तहत हमने रविवार-सोमवार की रात बड़ी कार्रवाई की है मुखबिर से सूचना मिली थी फांगिया से बोरदी की ओर एक बाइक जा रही थी जिस पर सागोन सिल्ली बंधी हुई है हमारी वन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर बाइक सहित सगौन सिल्ली जप्त की जबकि आरोपी मौका पाकर फरार हो गए हमने 2 किलोमीटर दूर तक बाइक का पीछा कर उक्त कामयाबी हांसिल की। बाइक सहित सागौन सिल्ली 4 नाग की कीमत 25हजार आंकी गई है। इस कार्रवाई के दौरान वनरक्षक चिंतन तिवारी गस्त चलाकर राम सिंह मेवाड़ा प्रकाश चंद उईके ब्रजकिशोर वर्मा भूपेंद्र वनरक्षक मौके पर आदि मौजूद थे।
Post A Comment: