भाजपा ने 24 घंटे बिजली,पानी और कृषि उपज पर बोनस दिया- करणसिंह वर्मा
भाऊँखेड़ी, एमपी मीडिया पाइंट
भाऊँखेड़ी: जनसभा को संबोधित करते भाजपा प्रत्याशी करणसिंह वर्मा
भाजपा सरकार ने गांवों मे 24 घंटे बिजली,पानी और फसल की उपज पर भरपूर बोनस दिया।अस्पताल बनवा दिए लेकिन लेकिन उसको देखने वाला कोई नहीं समस्याओं को दूर करना तो दूर की बात लेकिन कांग्रेस विधायक ने आपसे यह भी नहीं पूछा कि आपकी समस्या क्या है।
उक्त बात इछावर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी करणसिंह वर्मा ने कही वे जनसंपर्क के दौरान
आयोजित जनसभा मे बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकाल के दौरान इछावर क्षेत्र का जितना विकास हुआ उतना आजादी के बाद से कभी भी नहीं हुआ था।
कांग्रेस ने सिर्फ अपना घर भरने का काम किया था उसे लोगों के काम से कोई सरोकार नहीं था इसी लिए जनता ने उसे सत्ता मुक्त कर दिया अब आपको इस चुनाव अपना अमूल्य वोट भाजपा को देकर इछावर सहित पूरे मध्यप्रदेश को कांग्रेस मुक्त बनाना है। इसके पूर्व सभा को युवा भाजपा नेता अनिल चौहान ने भी संबोधित किया।
मतदाताओं ने करणसिंह वर्मा का पुष्पहारों से आत्मीय स्वागत किया।
Post A Comment: