नाम वापसी के अंतिम दिन 16 अभ्‍यर्थियों द्वारा नाम वापस लिए गए
अब 49 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष

सीहोर, 


विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए जिले की चारों विधानसभाओं में से कुल 16 अभ्‍यर्थियों ने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं।
 जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्‍त जानकारी अनुसार बुधवार को नाम वापस लेने के अंतिम दिन विधानसभा बुदनी-156 में 4 उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिए गए। बुदनी से अब कुल 15 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं। विधानसभा आष्‍टा-157 में 1 उम्मीदवार द्वारा नाम वापस ले लिया गया है। आष्‍टा से अब कुल 9 उम्‍मीदवार चुनाव लडेंगे। विधानसभा इछावर-158 में 10 उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिए हैं। इछावर से अब कुल 14 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। सीहोर-159 में 1 उम्मीदवार द्वारा नाम वापस लिया गया। सीहोर से अब कुल 11 उम्‍मीदवार चुनाव लडेंगे।
विधानसभा क्षेत्र बुदनी-156 से 4 अभ्‍यर्थियों ने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं। प्रजातांत्रिक  समाधान पार्टी के  जसरथ, तीन निर्दलीय अभ्‍यर्थी श्री नेमसिंह चौहान, सेवाराम एवं निर्मला बाई द्वारा रिटर्निंग अधिकारी की उपस्थिति में नामांकन पत्र वापस लिया है।
आष्‍टा-157 विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के अभ्‍यर्थी श्री ओमकार सिंह ने नामांकन वापस ले लिया है।
विधानसभा क्षेत्र इछावर-158 से 10 निर्दलीय अभ्‍यर्थियों श्री रामेशवर, श्री अजब सिंह,  दीपक सिंह, अनवर खां, शैलेन्‍द्र त्‍यागी, धीरेन्‍द्र,  शैलेन्‍द्र, शैलेन्‍द्र कबाड़ी, करन सिंह एवं  करण सिंह ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं।
विधानसभा क्षेत्र सीहोर-159 से निर्दलीय अभ्‍यथी शशांक सक्‍सेना ने नामांकन वापस ले लिया है।
--------------

                                   
सामान्‍य प्रेक्षक ने किया बुदनी रिटर्निंग कार्यालय में दस्‍तावेजों का परीक्षण
 

सीहोर, 


बुदनी विधान सभा क्षेत्र-156 के सामान्य प्रेक्षक ओमप्रकाश देशमुख (आई.ए.एस) ने बुधवार को नाम वापसी के आखिरी दिन रिटर्निंग आफिसर कार्यालय में सभी आवश्‍यक दस्तावेजों का परीक्षण किया। आज 04 प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद अब चुनाव में 15 प्रत्याशी रह गये हैं। प्रेक्षक द्वारा रिटर्निंग आफिसर कार्यालय का भ्रमण कर निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया व गतिविधियों का अवलोकन किया गया तथा स्ट्रांग रूम (सुदृढ़ कक्ष) का निरीक्षण कर आवश्‍यक निर्देश जारी किये गये। इसके अतिरिक्त प्रेक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा स्ट्रांग रूम की पूर्ण सुरक्षा के दिशा-निर्देश रिटर्निंग ऑफीसर को दिये।
--------------------

                                     

छात्रा-छात्राओं ने रंगोली एवं पोस्टर के माध्यम से दिया मतदान का संदेश

 

सीहोर, 


चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोततर अग्रणी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली एवं पोस्टर निर्माण का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा लोकतंत्र के इस पर्व में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए शत प्रतिशत मतदान व अनिवार्य मतदान का संदेश प्रेषित किया। मतदाता जागरूकता प्रभारी डॉ.भुवनेश्वरी स्वामी ने बताया कि अमलाहा टोल नाके पर 5 किमी लंबी रंगोली प्रतियोगिता में महाविद्यालय के लगभग 200 विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता की जायेगी। 16 नवंबर को आयोजित इस प्रतियोगिता को लेकर विद्यार्थियों में विशेष उत्साह है।
प्रभारी प्राचार्य डॉ आशा गुप्ता ने बताया कि 15 नवम्बर को विद्यार्थियों द्वारा मतदान गीत की प्रस्तुति, नुक्कड़ नाटक व मतदान संबंधी लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता समिति की डॉ.प्रमिला जैन, गोविंद राठौर, रचना बागवान के अलावा एन.एस.एस प्रभारी डॉ.देवेन्द्र वरवडे, एन.सी.सी प्रभारी डॉ.उदय डोलस व सांस्कृतिक प्रभारी डॉ.राजकुमारी शर्मा व समस्त स्टॉफ का विशेष योगदान रहा। यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वर्तमान में आयोजित सभी कार्यक्रम जिले के समस्त शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय में एक साथ आयोजित किये जा रहें है।

---------------------
                                 


सीहोर के सामान्‍य प्रेक्षक से निर्वाचन संबधी जानकारी/शिकायतों
के लिए मिल सकेंगे शहरवासी
मोबाईल नंबर 9691394245 पर प्रेक्षक से किया जा सकता है संपर्क

सीहोर,


विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए सीहोर के सामान्‍य प्रेक्षक वी.अम्‍बुक्‍कुमार आमजन से प्रतिदिन शाम 4 से 5 बजे रुबरु होंगे।  वी.अम्‍बुक्‍कुमार प्रतिदिन निर्वाचन संपन्‍न होने तक अनुविभागीय अधिकारी सीहोर के कार्यालय में बैठेंगे। शहरवासी निर्वाचन से संबंधित जानकारी या शिकायत के लिए प्रेक्षक से सपंर्क कर सकते हैं। इनका मोबाईल नंबर 9691394245 है।
Share To:

Post A Comment: