Home
Unlabelled
इनोवा-लोडिंग टेंपो मे भिड़ंत , दो गंभीर रुप से घायल
इछावर-नसरुल्लागंज हाईवे पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो गंभीर रुप से घायल
इछावर,
इछावर से 10 किलोमीटर दूर नसरुल्लागंज हाइवे पर करीब दोपहर 12.35 बजे कार कृमांक mo04 ck 8211 ने लोडिंग आटो mp04-ld,1901को टक्कर मार दी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इनोवा कार और लोडिंग आटो दोनों ही इछावर से नसरुलागंज की ओर जा रहे थे तभी अंधी रफ्तार से जा रही इनोवा की टक्कर से आटो पलट गया।ड्रायवर एंव एक अन्य टेम्पो मे दबने के कारण गंभीर रुप से घायल हो गए दोनों घायलों को 108 वाहन से इछावर अस्पताल ले जाया गया है। दुर्घटना मे घायल एक व्यक्ति का नाम फारुख है जबकि दूसरा अन्य व्यक्ति अज्ञात है। बताया जाता है कि इनोवा कार का ड्राइवर भी चोटग्रत हुआ लेकिन वह मौका पाकर फरार हो गया।
Back To Top
Post A Comment: