भव्य शोभायात्रा निकाल 108 मीटर लम्बी चुनरी चड़ाई ग्राम देवी माता को,
महिलाओं सहित बड़ी संख्या मे शामिल हुए श्रद्धालु,
पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत . . .
इछावर
चुनरी यात्रा समिति इछावर के तत्वावधान मे भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। उक्त शोभा यात्रा मे बड़ी संख्या मे महिलाओं सहित देवीभक्त शामिल हुए। स्थान-स्थान पर पुष्प बरसाते हुए नागरिकों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।बैंड-बाजे, ढोल की अगुवाई मे चुनरी यात्रा की शुरुआत प्राचीन शीतलामाता मंदिर से हुई जो पुराना बस स्टेंड,जैन मंदिर तिराहा,खेड़ीपुरा,पान चौराहा,शंकर मंदिर,गंजीबड़,नादान रोड होकर प्राचीन ग्रामदेवी मंदिर पहुंची जहाँ देवी को लगातार तीसरे वर्ष 108 मीटर लम्बी चुनरी चड़ाकर महाआरती का आयोजन किया गया।प्रसादी वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।
Post A Comment: