Home
Unlabelled
90 यजमान जोड़ों ने किया अनंत चतुर्दशी व्रत का उद्यापन
90 यजमान जोड़ों ने किया अनंत चतुर्दशी वृत का उद्यापन!
भाऊँखेड़ी:
गायत्री परिवार भाऊँखेड़ी द्वारा आज भाऊँखेड़ी मे अनंत चतुर्दशी व्रत उद्यापन धार्मिक कार्यक्रम पूर्ण रीति रिवाज के साँथ संपन्न हुआ। उक्त आयोजन मे भाऊँखेड़ी,जमोनियाहटेसिंह,लसूड़ियाराम सहित आसपास के कई गांवों के व्यक्तियों ने जोड़े सहित उपस्थित होकर अपने-अपने व्रत का गायत्री रीति रिवाज से उद्यापन किया। गायत्री परिवार के सदस्य गोविंद टेलर ने बताया कि इस वर्ष गायत्री परिवार द्वारा 90 यजमान जोड़ों के व्रत का उद्यापन किया गया, प्रत्येक वर्ष व्रत उद्यापन करने वालों की संख्या मे भी बड़़ोत्तरी हो रही है। कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिवार के सदस्य बाबूलाल पटेल द्वारा किया गया। यजमान जोड़ों के अतिरिक्त इस धार्मिक आयोजन मे अनेक गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित दर्ज कराते हुए प्रसादी ग्रहण की।
Back To Top
Post A Comment: