धारा 344 का तीसरे दिन ही उल्लंघन
सीहोर रिपोर्टर
प्रशासन द्वारा सीहोर,इछावर एंव नसरुल्लागंज नगर मे त्यौहारों के मुद्देनज़र धारा 144 लागु की गई है लेकिन तीसरे ही दिन इसके उल्लंघन की खबरें भी मिलना शुरु हो गई है।
नगरों के सार्वजनिक स्थलों पर असामाजिक तत्वों के झुंड अब भी दिखाई दे रहे हैं प्रशासन की गैर अनुमति के कार्यक्रम चल रहे है।
ऐसा ही एक नजारा इछावर के बसस्टेंड स्थित यात्री प्रतिक्षालय पर शनिवार को दिखाई दिया जिसमे सरकारी कर्मचारी खुद धारा 144 को दरकिनार कर नुक्कड़ नाटक मे सहयोग कर रहे थे और प्रशासन आँखें बंद किए हुए था।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत उक्त आयोजन हुआ जिसमे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल थीं जब उनसे पूछा गया कि धारा 144 लागु होने बावजूद कैसे बिना अनुमति यह आयोजन चल रहा है तो कार्यकर्ताओं का जवाब था कि सर ने कहा था कि आप बस स्टेंड चले जाएं वहाँ व्यवस्था देखें , इसीलिए हम आ गए।
यात्री प्रतिक्षालय मे नुक्कड़ नाटक के कारण सैकड़ों यात्री भी घंटों परेशान होते रहे।
सीहोर रिपोर्टर
प्रशासन द्वारा सीहोर,इछावर एंव नसरुल्लागंज नगर मे त्यौहारों के मुद्देनज़र धारा 144 लागु की गई है लेकिन तीसरे ही दिन इसके उल्लंघन की खबरें भी मिलना शुरु हो गई है।
नगरों के सार्वजनिक स्थलों पर असामाजिक तत्वों के झुंड अब भी दिखाई दे रहे हैं प्रशासन की गैर अनुमति के कार्यक्रम चल रहे है।
ऐसा ही एक नजारा इछावर के बसस्टेंड स्थित यात्री प्रतिक्षालय पर शनिवार को दिखाई दिया जिसमे सरकारी कर्मचारी खुद धारा 144 को दरकिनार कर नुक्कड़ नाटक मे सहयोग कर रहे थे और प्रशासन आँखें बंद किए हुए था।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत उक्त आयोजन हुआ जिसमे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल थीं जब उनसे पूछा गया कि धारा 144 लागु होने बावजूद कैसे बिना अनुमति यह आयोजन चल रहा है तो कार्यकर्ताओं का जवाब था कि सर ने कहा था कि आप बस स्टेंड चले जाएं वहाँ व्यवस्था देखें , इसीलिए हम आ गए।
यात्री प्रतिक्षालय मे नुक्कड़ नाटक के कारण सैकड़ों यात्री भी घंटों परेशान होते रहे।
Post A Comment: