यूपी:- आईएएस राज प्रताप सिंह अपर सचिव बेसिक शिक्षा का वीआरएस मंजूर

लखनऊ: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राज प्रताप सिंह का वीआरएस स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति यूपी सरकार ने मंजूर कर लिया है। श्री सिंह का वीआरएस शनिवार की शाम से प्रभावी हो गया है। इसका आदेश भी जारी करके केंद्र सरकार को जानकारी दे दी गई है। इसके साथ ही मुख्य सचिव डा.अनूप चंद्र पांडेय ने आज प्रमुख सचिव यूपी सरकार के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। बैसे राज प्रताप सिंह कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा और खनन जैसे महत्वपूर्ण पदों पर तैनात थे। इन पदों से आज उनको मुक्त कर दिया गया है। लेकिन अभी उनके पदों का कार्यभार किसी को नहीं दिया गया है। खास बात यह है कि राज प्रताप सिंह का इसी जुलाई माह में रिटायरमेंट था और वे पहले ही उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन बनाए जा चुके हैं। राज्यपाल राम नाईक द्वारा शपथ ग्रहण कराए जाने के बाद वे इस पद का कार्यभार संभालेंगे।
Share To:

Post A Comment: