डेरा चीफ गुरमीत राम रहीम के मामले में हरियाणा सरकार पर कई सवाल खडे कर दिए हैं। इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे। अमित शाह से मुलाकात के दौरान सीएम खट्टर ने उनको हीरियाणा के ताजा हालात के बारे में जानकारी दी। सीएम खट्टर ने अमित शाह को बताया कि हरियाणा में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं। 

अमित शाह से मुलाकात के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने पार्टी चीफ को ताजा हालात के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने कोर्ट के आदेश के मुताबिक कदम उठाए गए हैं। खट्टर ने यह भी कहा कि उन्होंने हालात के हिसाब से कदम उठाया, जिससे वह पूरी तरह संतुष्ट हैं। 

इस्तीफा नहीं दूंगा, जो मांगता है मांगता रहे:
जब मीडियाकर्मियों ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से इस्तीफे की मांग से जुडा सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि जो मांगता है, वो मांगता रहे। हमने अपना काम अच्छी तरह से किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में शांति है, सब ठीक है, स्थिति समान्य हो गई हैं। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने कोर्ट के आदेशों का पालन किया है। 
Share To:

Post A Comment: