देशभर में इस समय राम रहीम और आशाराम के बलात्कार मामले की चर्चा हो रही है पर आपको जानकर आश्चर्य होगा कि देशभर के कुल 51 ऐसे सांसद और विधायक हैं जिन पर महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं. ये खुलासा हुआ है एडीआर की रिपोर्ट में जो चुनाव के समय इन जनप्रतिनिधियों द्वारा दायर किए गए शपथ पत्र पर अध्ययन करती है.
एडीआर रिपोर्ट में बताया गया है कि देश के 33 फीसदी सांसद और विधायक ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं. एडीआर ने 4852 विधायकों और सांसदों के हलफनामे पर अध्ययन कर ये रिपोर्ट तैयार की है. इसमें बताया गया है कि जिन 51 गणमान्यों ने अपने हलफनामे में महिलाओं के खिलाफ अपराध की बात मानी है उनमें 3 सांसद और 48 विधायक हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं के खिलाफ आपराधिक छवि वाले सबसे ज्यादा सांसद-विधायक 12 महाराष्ट्र में हैं, जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हैं. सबसे ज्यादा बीजेपी के सांसद विधायक हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, इनकी संख्या 14 है. दूसरे नंबर पर शिवसेना है और तीसरे नंबर पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद विधायक हैं.
Post A Comment: