पटना, सनाउल हक़ चंचल-

पटना। लालू परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। शुक्रवार काे सीबीआइ ने रेल घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव के 12 ठिकानों पर रेड की। इसके अगले दिन शनिवार को उनकी बेटी व राज्‍यसभा सांसद मीसा भारती के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में रेड कर दिया। ईडी ने माीसा व उनके पति शैलेश से लंबी पूछताछ भी की। ईडी ने मीसा को फिर पूछताछ के लिए बुलाया है।

विदित हो कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती से जुड़े 8000 करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले में ईडी ने सीए राजेश अग्रवाल और मुखौटा कंपनी के मालिक जैन बंधुओं को गिरफ्तार कर चुकी है। उनसे मिली जानकारी के आधार पर मीसा के खिलाफ शिकंजा कस गया है।

इस बीच मीसा और उनके शैलेश को आयकर विभाग ने पूछताछ के लिए बुलाया। बीते 21 जून को वे पूछताछ के लिए आयकर विभाग के उपस्थित हो चुके हैं। इसके बाद शनिवार को ईडी ने भी छापेमारी तथा पूछताछ की। अब ईडी ने सम्‍मन जारी कर मीसा व उनके पति शैलेश को पूछताछ के लिए फिर बुलाया है।
Share To:

Post A Comment: