प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के पैकेज का किया घोषणा मध्यम वर्गीय लोगों के साथ मजदूर और श्रमिक वर्ग के लोगों को मिलेगा लाभ



कुटीर उद्योग, लघु उद्योग, मध्यम श्रेणी के उद्योग से जुड़े लोगों को भी मिलेगा पैकेज का लाभ वित्त मंत्री देंगे विस्तार से जानकारी - नरेंद्र मोदी



राजन मिश्रा /गणेश पांडे 
12 मई 2020

वैश्विक महामारी से जूझ रहे देश के लोगों को बचाने के लिए सरकार द्वारा तरह तरीकों से व्यवस्था की गई है वही समय-समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों के हितों के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्रर मोदी राष्ट्र के लोगों को संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का एलान किए हैं जिससे मध्यमवर्गीय लोगों  के साथ-साथ  मजदूर  और श्रमिक  लोगों को  आत्मनिर्भर बनने में बल मिलेगा इन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी परेशानी संकेत, अवसर और संदेश लेकर  आती है और  कोरोनावायरस सेव बजे इस महामारी में भी भारत के लोगों को अवसर प्राप्त हुए हैं उन्होंने बताया कि देश मेंं पहले पीपीई किट नहीं बनते थे वही n95  मास्क भी  बहुत कम मात्रा में  तैयार किया जाता था  लेकिन अब भारत में 200000 ppe किट  और 200000 n95 मास्क लगातार तैयार किया जा सकता है  उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस से विश्व भर में 2.45 लाख  मौतें हो चुकी है वही लगभग  42 लाख लोग इससे संक्रमित हैं बावजूद इसके हमें न थकना है ,न हारनाा है ,नहीं टूटना है लगातार प्रयास करना है और इस महामारी के साथ जीने की व्यवस्था बनानी है उन्होंने यह भी बतायाा कि कोरोनावायरस लंबे समय तक जीवन का हिस्सा बना रहेगा हम मास्क पहने गे 2 गज दूरी बनाएंगे लेकिन अपने लक्ष्य को भी हासिल करेंगे वही इन्होंने कहां की सबकी नजर  भारत  की ओर है  भारत के कार्यों  का प्रभाव पूरे विश्व में दिखता है  और 21 वीं सदी भारत की हो हम सभी को मिलकर प्रयास करना है हमारेेेेेेेे देश की छवि धूमिल ना हो इसका प्रयास सभी को मिलकर करना है क्योंकि हमारेेे देश का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है और 130 करोड़ भारतीयों का संकल्प 21वीं सदी में भारत का  ही डंका बजाएगा यह निश्चित है कुछ भी असंभव नहीं है जहांं चाह है वहां राह है उन्होंने कहा कि संकट इतना बड़ा है की बड़ी से बड़ी व्यवस्थाएं हिल चुकी हैं अनेकों लोगों ने अपने परिवार खो दिए बावजूद इसके हमें बचना है और आगे बढ़ना है और आगे बढ़ने के लिए कुटीर उद्योग मध्यम और लघु उद्योगों को बढ़ावा देना होगा लोगों को स्वदेशी और लोकल चीजों को बनाना और उपयोग करना होगा इसके लिए सरल और स्पष्ट नियम कानून भी होंगे ताकि लोग लोकल चीजों को बनाकर उसकी मार्केटिंग ग्लोबल स्तर तक कर सकें और देश की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो इसलिए सभी को मिलकर लोकल सामानों के निर्माण और बिक्री पर जोर देना होगा और खुलकर इसका उपयोग भी करना होगा लोगों को समझना चाहिए कि वैश्विक महामारी के इस दौर में लोकल वस्तुओं के सहारे ही करोड़ों लोगों की जाने अभी तक बची है और लोकल सामानों को ही ग्लोबल बनाया जाता है इसलिए लोकल सामानों के लिए हमें वोकल होते हुए इन सामानों का प्रचार-प्रसार खुद ही करना होगा और इसे आगे बढ़ाना होगा इन्होंने किसानों को भी आगे बढ़ाने और इनकी समस्याओं को दूर करने की बातें कहीं वहीं उन्होंने बताया कि जिस पैकेज का ऐलान किया गया है उसकी विस्तृत रूप से जानकारी वित्त मंत्री द्वारा दी जाएगी वही लॉक डाउन 4 को लेकर 18 मई से पहले सारी जानकारियां दे दी जाएगी ताकि लोग नियम और कानून से चलते हुए कोरोना के साथ साथ अपने लक्ष्य वह भी पूरा कर सके
Share To:

Post A Comment: