अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन 



राजन मिश्रा 
8 मार्च 2019 
हाजीपुर - पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक कार्यालय स्थित वैशाली रेल प्रेक्षागृह में आज 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन की श्रीमती गोमती त्रिवेदी द्वारा कार्यालय के महिला कर्मियों के लिए एक वातानुकूलित सुसज्जित महिला कॉमन रूम का उद्घाटन भी किया गया, महिला कॉमन रूम के लिए महिला कल्याण संगठन की ओर से टीवी फ्री माइक्रोवेव ओवन प्रदान किया गया इसके साथ ही  महिला कॉमन रूम के अतिरिक्त पूर्व मध्य रेल कार्यालय में कार्यरत महिलाओं के लिए छह स्थानों पर सैनेट्री पैड वेंडिंग मशीन एवं सेनेटरी पैड इंसीनेटर मशीन भी लगवाए गए इस अवसर पर वैशाली के रेल प्रेक्षागृह में रेल कर्मियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक समारोह के उपरांत सभी महिला रेल कर्मियों को सम्मानित किया गया. इन्हें कुछ उपहार भी प्रदान किया गया मुख्यालय हाजीपुर के अतिरिक्त रेलवे केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटना में भी इस अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया वहां की सभी महिला रेल कर्मियों को भी उपहार प्रदान करते हुए सम्मान दिया गया 
इस मौके पर मुख्य अतिथ- महिला कल्याण संगठन के अध्यक्छ और अतिरिक्त महिला कल्याण संगठन की सदस्य उप महाप्रबंधक/विधि श्रीमती गरिमा श्रीवास्तव के साथ अन्य कई महिला अधिकारी भी उपस्थित थे समारोह श्रीमती शिवानी नारायण उप मुख्य कार्मिक अधिकारी की देखरेख में संपन्न हुआ गौरतलब हो कि इस प्रकार के समारोह पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में आयोजित किए गए तथा सभी मंडलों में महिलाओं के लिए कमांडो उपलब्ध कराई गई है महिला रेल कर्मियों को सम्मानित करते हुए उपहार भी दिया गया है इसकी  जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी गई है
Share To:

Post A Comment: