सीहोर रिपोर्टर 

मप्र के सीहोर जिलान्तर्गत आने वाले ग्राम सतपपिलिया निवासी अशोक पुत्र नन्नुलाल वर्मा (35) ने मानवता की हदपार करते हुए अपनी  सौतेली बेटी (18) से बलात्कार किया। बाद मे बेटी ने दुखित हो सुसाइड नोट लिखते हुए जहरीला पदार्थों खा लिया जिससे उसे जिला चिकित्सालय सीहोर मे भर्ती किया गया है। पुलिस ने आरोपी अशोक को हिरासत मे ले लिया है।
---------------------
यह है पूरा मामला-->
 आरोपी अशोक ने पहली पत्नि की मौत के कुछ साल बाद गैरकानूनी विवाह दलित महिला के साँथ कर लिया था जिससे वह उसके साँथ रहने लगी थी। उक्त महिला (छिंदवाड़ा निवासी) अपनी बड़ी बेटी को खुद की माँ के पास छोड़ आई थी जबकि छोटी-11 को सांथ लाकर अशोक के घर रहने लगी थी।
बताया जाता है कि अशोक कुछ दिनों से अपनी सौतेली बेटी की फिराक मे चल रहा था। गुरुवार को उसे मौका तब मिल गया जब पूरा परिवार खेत पर सोयाबीन काटने गया था। अशोक ने दोपहर बाद भूख का बहाना बनाया और बेटी को लेकर घर आ गया जहाँ उसने मूंह काला किया।
दुखित बेटी ने लाज से बचने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की , उसे अस्पताल मे भरती कराया गया है।
जानकारी अनुसार पीढ़ित लड़की की सही उम्र को लेकर काफी देर तक थाने मे संशय की स्थिति बनी रही। बाद मे पूछताछ के बाद पुलिस ने अशोक वर्मा पर विभिन्न धाराएं लगाते हुए प्रकरण कायम किया।

Share To:

Post A Comment: